परिचय-
जिस मनुष्य में नकारात्क नजरिये
की धारणा बन जाती है जैसे कि वह बीमार है तो वह निश्चय ही बीमार हो जाएगा जबकि
उसके शरीर में कोई रोग भी नहीं होता है और न ही उसके शरीर में किसी रोग का चिन्ह
होता है।
Introduction:
If
a man thinks in a negative way, everything proves negative for him. For
example, if a man thinks that he is ill, he will become the victim of any
disease definitely, although there is no symptom of any disease in his body.
सकारात्मक नजरिया रखने के लाभ
:-
Benefits
of positive attitude:
- सकारात्मक नजरिये के कारण मानसिक तनाव कम हो जाता है।
- सकारात्मक नजरिये से भाईचारे की भावना कायम होती है।
- सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास भी सकारात्मक नजरिये से होता है।
- सभी जगह आनन्द की अनुभूति होती है।
- सकारात्मक नजरिया अपनाने से सभी कार्य सफल होते हैं क्योंकि सकारात्मक
विचार से सभी प्रकार की परेशानियां दूर हो जाती हैं।
- Mental tension reduces
because of positive thinking.
- A feeling of unity
produces because of positive attitude.
- Positive attitude develops
the personality of a man.
- There
is sensation of pleasure on all the places.
- All
the deeds prove beneficial because of positive attitude because positive
thinking ends all kinds of troubles and problems.
- सकारात्मक नजरिया बुरे व्यक्तियों को भी अच्छा बना देता है।
- Positive attitude makes
good to a bad man.
- इस संसार में प्रत्येक व्यक्ति में कुछ न कुछ ऐसे गुण अवश्य होते हैं जो
दूसरे में नहीं होते। सकारात्मक दृष्टिकोण से प्रत्येक व्यक्ति में उस गुण को
पहचानने की शक्ति आ जाती है।
- Each human being in this
world has different kinds of traits, which are not found in other.
Positive attitude makes a man able to identify the qualities of another
man.
- सकारात्मक नजरिये के फलस्वरूप कार्य करने की क्षमता बढ़ जाती है।
- इससे आत्मविश्वास तथा सहनशीलता बढ़ती है।
- जो व्यक्ति सकारात्मक नजरिये की भावना रखता है उसे कभी भी कष्टों का
सामना नहीं करना पड़ता है।
- सकारात्मक सोच-विचार के फलस्वरूप मनुष्य का स्वास्थ्य ठीक होता है तथा
उसके शरीर की सभी ग्रन्थियां ठीक प्रकार से कार्य करती है जिसके फलस्वरूप शरीर
का ठीक प्रकार से विकास होता है।
- सकारात्मक नजरिये से रचनात्मक विचार धारा उत्पन्न होती है।
- सकारात्मक नजरिये से निर्णय लेने की क्षमता बढ़ जाती है।
- सकारात्मक सोच-विचार के फलस्वरूप शरीर में रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक
क्षमता बढ़ जाती है।
- Positive attitude
enhances working capacity of a man.
- Positive attitude
enhances self-confidence and bearing power.
- A man with positive
attitude does not face any kind of problem and trouble in life.
- Positive attitude makes
the health of a man good and all the glands of the body of person work
properly. In this way, body of that man develops properly.
- Creative thinking
develops because of positive thinking.
- Decision power of man
enhances because of positive attitude.
- Positive attitude
- Prophylactic power of
man enhances if the man has positive attitude.
- किसी भी क्षेत्र में कार्य करने में सफलता का आधार सकरात्मक नजरिये से ही
होता है और उसी के द्वारा ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।
- Positive attitude is the
base of success in every field and one can get success with the help of
positive thinking.
सकारात्मक नजरिया बढ़ाने के
उपाय :-
Some
tips to enhance positive attitude:
- सभी मनुष्यों को यह याद रखना चाहिए कि निंदक हमारा दोस्त है और वह हमारे
जीवन का कल्याण करता है क्योंकि वह हमारी निंदा करके हमें सतर्क कर देता है
कि हम ठीक काम कर रहे हैं या नहीं।
- All the people should be
aware with the fact that a condemner is our friend because he makes our
life successful. He condemns us and informs whether we have been working
properly or not.
- यह ध्यान में रखना चाहिए कि हर प्रकार की परिस्थिति कुछ न कुछ सीखने का
मौका देती है।
- We should keep a fact in
our mind that every kind of situation gives us a chance to learn.
- सभी व्यक्तियों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि किसी भी बात के 2 मायने होते हैं, जो अच्छा लगे उसे ही
अपनाना चाहिए और यदि कोई बात बुरी लगे तो उसे छोड़ देना चाहिए।
- All the people should
know the fact that there are two meaning of everything. We should accept
right thing and give up bad thing.
- जो समय कठिन होता है उस समय में ही मनुष्य की परीक्षा होती है कि उसके कर्म किस प्रकार के हैं और किसी प्रकार के नहीं हैं।
- A person is examined
during hard period. It is observed how a person works at this time.
- किसी भी मनुष्यों के हालात तथा कमियों को देखने की बजाए उनकी सही चीजों
और अच्छाईयों को देखना चाहिए।
- A person should not
watch the faults in other persons. He should watch only good qualities of
a person.
- परिवर्तनों को अपनाना चाहिए क्योंकि परिवर्तन संसार का नियम है और वह
होता जरूर है।
- Changes should be
accepted because change is the rule of world. Change takes birth
necessarily.
- मनुष्य को यह याद रखना चाहिए कि ठोकरें इन्सान को जीना सिखाती हैं।
- Hurdles teach a man how
to live.
- जब कोई मेहमान आपके घर में आता है तो उसे अपने परिवार, देश, समाज के दु:ख को नहीं
सुनाना चाहिए।
- When a guest comes at
your home, you should not describe to the problems and griefs of your
family, country and society.
- आप जो भी कार्य करते हैं उससे प्यार करना सीखें और उस कार्य को और भी
बेहतर ढंग से करने की कोशिश करें।
- Do work lovingly
whatever you do. You should try to do your work properly.
- ऐसे व्यक्तियों से दूर रहना चाहिए जो नकारात्मक सोच वाले हो तथा जो दूसरे
के बारे में कमी निकालते हो।
- Remain far from those
persons who have negative thinking and find fault in others.
- यह याद रखना चाहिए कि भगवान जो करता है वह अच्छा करता है।
- Remember the fact that God
always does well whatever he does.
- दूसरे व्यक्तियों को सफलता पाने पर प्रोत्साहित करने की आदत डालें।
- Encourage others if they
get success in any work. Make a habit of it.
- सभी मनुष्यों को हमेशा सकारात्मक भाषा का प्रयोग करना चाहिए तथा अच्छा
बोलने की कोशिश करनी चाहिए और सकारात्मक लिखने की आदत डालनी चाहिए।
- Use always civilized language.
We should try to speak in a proper way. Make a habit of writing
positively.
- किसी दूसरे व्यक्तियों के विचारों में रुचि लेनी चाहिए तथा उनके दृष्टिकोण
तथा नियमों का स्वागत करना चाहिए।
- Take interest in other’s
ideas. We should welcome their attitude and rules.
- अपने आपको दूसरों की परिस्थिति में रखकर निर्णय लेने का प्रयत्न करना
चाहिए।
- We should try to take
decision by keeping ourselves in other’s situations.
- हमेशा आशावाद बनना चाहिए।
- We should be optimist.
- अपने अन्दर के दोषों को निकालकर उसे ठीक करना चाहिए। कभी भी दूसरों को दोष
नहीं देना चाहिए।
- We should try to kill
all the faults that we have. We should not accuse on other.
- छोटी-छोटी बातों को नज़र अन्दाज कर देना चाहिए।
- Small things should be
ignored.
- यदि किसी कार्य को करने में कोई रुकावट आ रही हो तो उसके समाधान के लिए
दूसरे रास्ते खोजें या नये रास्ते तैयार करें।
- If there is any
obstruction while doing any work, we should try to find out new ways.
- असफलता ही सफलता की सीढ़ी होती है, जिस प्रकार बच्चा बार-बार गिरकर चलना सीखता है, ठीक उसी प्रकार से जब कोई
व्यक्ति असफल होता है तो वह अपनी कमियों को ढूंढकर उसे दूर करके ही सफल हो
पाता है।
- Failure is the first
ladder of success. As a child learns how to walk by falling repeatedly as a
person gets success in his life by finding out faults after getting
failures repeatedly.
It should not be understood that the child is hungry whenever the child weeps. All the children who suck mother milk are healthy and strong physically later on. The mother should feed her milk to the child until the child crosses 12 moths. The mother should pay too much attention on her diet and take simple and nutritive meal.
No comments:
Post a Comment