- यदि बच्चा आलोचना के वातावरण में रहता है तो वह निंदा करना सीखता है।
- If the child remains in
the atmosphere of condemnation, he learns to condemn.
- चरित्र निर्माण और नैतिक मूल्यों की शिक्षा कच्ची उम्र के साथ-साथ ही आती
है।
- Good character
and moral values take birth in the premature age of a child.
- बच्चों में नकल करने की आदत होती है इसके लिए वह अपने माता-पिता या आसपास
रहने वाले को अपना आदर्श बना लेता है और उन्हीं के आधार पर बच्चे में विशेषताएं
विकसित होती हैं।
- Children have a habit of
copying. In this way, they make their parents or other local person their
ideal. Thus, characteristics take birth in a child.
- बच्चा झगड़े के वातावरण में रहता है तो उसमें लड़ने के गुण अधिक आ जाते
हैं।
- If the child remains in
the fighting atmosphere, fighting traits produce in them.
- बच्चा यदि प्रशंसा के वातावरण में रहता है तो वह तारीफ करना सीख जाता है।
- If the child remains in
the atmosphere of praise, he\she learns how to praise.
- बच्चा यदि सहनशीलता के वातावरण में रहता है तो धैर्य सीखता है।
- If the child lives in
peaceful and calm area, he learns about patience.
- बच्चा यदि बेहूदे और खिल्ली उड़ाने वाले वातावरण में रहता है तो वह संकोच
करना सीखता है।
- If the child remains in
vulgar society, he/she becomes narrow minded.
- बच्चा यदि प्रोत्साहन वाले वातावरण में रहता है तो वह आत्म-विश्वास सीखता
है।
- If the child lives in
encouraging area, he/she learns self-confidence.
- बच्चा यदि समर्थन वाले वातावरण में रहता है तो वह खुद को पसंद करना सीखता
है।
- If the child lives in supporting atmosphere, he/she learns to
like himself/herself.
- बच्चा यदि शर्मिन्दगी वाले वातावरण में रहता है तो वह खुद को दोषी मानना
सीखता है।
- If the child lives in shameful atmosphere, he/she considers
himself/herself
- बच्चा यदि न्यायाप्रिय वातावरण में रहता है तो वह न्यायप्रिय होता है।
- If the child lives in the atmosphere of justice, he/she loves
justice.
- बच्चा यदि सुरक्षा के वातावरण में रहता है तो वह भरोसा करना सीखता है।
- If
the child lives in safe atmosphere, he/she learns to rely.
- बच्चा यदि दोस्ती तथा सहमति के वातावरण में रहता है तो वह प्यार करना
सीखता है।
- If
the child lives in friendly atmosphere or in the atmosphere of consent, he
learns how to love.
- यदि माता-पिता अपने बच्चे को अच्छे संस्कार नहीं देते हैं तो बच्चा पाप
करता है।
- If the parents do not teach good moral values, the child goes
on the path of sin.
बच्चे के बड़े होने के साथ-साथ
कुछ आवश्यक कार्य :-
Some
essential points when the child grows:
- माता-पिता को चाहिए कि बच्चे को अपने अनुभवों के बारे में जरूर बताएं पर
बिना सोचे कि वे आपकी राय को माने ही। यदि बच्चे आपके बताए के विपरीत भी
कार्य करते हैं और वह समाज विरोधी नहीं है तो आप उसका साथ दीजिए।
- The parents should tell
their experiences to the children necessarily without thinking whether the
children would accept their opinion or not. If the child does wrong work
in spite of your warning but he is not against the society, you should
support the child.
- बच्चे को उम्र के अनुसार कुछ अच्छी पुस्तकें पढ़ने के लिए उत्साहित करें।
- Encourage children to
read some good books according their age.
- बच्चे को अपनी छोटी-मोटी चीजों की स्वयं खरीददारी करने की इजाजत दें।
- Give
permission to the children to buy some their small things themselves.
- बच्चे को किसी से भी अच्छी-अच्छी बातें करने की इजाजत दें।
- Give
permission to the children to talk on good topics.
- बच्चों पर अपनी अपेक्षाओं को नहीं थोपिये क्योंकि यह उसके विकास में बाधा
बन सकती है।
- Do not impose your desires because they can be obstacles in the
path of development.
- अपने आपको बच्चे के स्थान पर रखकर देखिए कि वह गलत है या सही।
- Keep
yourself in place of the child and think whether it is wrong or not.
- बच्चे को उसकी दिनचर्या की कोई भी एक घटना पर बातचीत करने के लिए
प्रोत्साहित करें और स्वयं भी किसी विशेष घटना पर उसके साथ विचार-विमर्श करें।
- Encourage
to the child to describe his/her one event of the day. You should also
talk to the child on one your event of the day.
- बच्चे को पाठ्यक्रम से अतिरिक्त कार्यों में भाग लेने के लिए
प्रोत्साहित करें जिससे कि बच्चे का सम्पूर्ण मानसिक तथा शारीरिक विकास हो
सके।
- Encourage to the child to participate in other cultural programmers besides educational syllabus because it is essential in the
full mental and physical development.
- बच्चों की गलतियों को माफ कीजिए और उन्हें प्यार से यह समझाइये कि वह
कहां गलत था जिससे कि वह दोबारा वही गलती न करें।
- Forgive the mistakes of the children and persuade them
lovingly. Tell them where they were wrong so that they may not remake
other mistakes.
- बच्चे को नई-नई ऐतिहासिक जगह तथा प्रदर्शनी में लेकर जाएं जिससे कि वह
नए-नए विचारों और धारणाओं को ग्रहण कर सके।
- Go
with the child on historical place and exhibition so that they may adopt
new ideas and concepts.
- बच्चों को थोड़ा समय मनोरंजन करने का मौका दें क्योंकि इससे बच्चे का
मानसिक विकास तेज होता है तथा उनका तनाव दूर हो जाता है।
- Give
some time to entertain to the children because mental tensions of them
disappear and their brain sharpens.
- बच्चों को बड़े व्यक्तियों का आदर कराना सीखाना चाहिए।
- Teach
them how to respect elders and old persons.
- छोटे-मोटे निर्णय लेने में अपने बच्चे की राय लें, इससे वह निर्णायक बनता
है।
- Take
opinion of the child in small and big decision. Sometimes, opinion of a
child proves very beneficial.
- बच्चे के मन की बात जानने की कोशिश करें। जरूरी नहीं है कि वह हर बार
अपनी समस्याओं को आपके साथ बांटे। उसके पास जाइए और उसकी समस्या का रास्ता
सुझाइये, इससे वह आपके और
नजदीक आएगा।
- Try
to understand the thing hidden in the mind of the child. It is not
essential that the child may share all the things with you. Talk to the
child and suggest how to overcome of the problem. The child will become
close to you.
- बच्चे को व्यवहारिक ज्ञान से अवगत कराइये तथा बच्चे को समय दीजिए।
- Teach to the child general knowledge about the society and give
some time to the child.
- बच्चे के दोस्तों के बारे में जाने, इससे आपको यह पता लग जायेगा कि बच्चे की संगत सही है
या नहीं।
- Try to find out about the friends of the children because this
way, you will be aware about the company of the child.
- बच्चे की समस्याओं को गंभीरता से लें और उसे सुझाव दें।
- Take seriously to the
problems of the child and suggest him/her.
- बच्चे की सभी मांगों को पूरा न करें क्योंकि इससे बच्चा जिद्दी बन सकता
है, जो जरूरी मांग हो
उसी को पूरा करें।
- All the demands of the
children should not be fulfilled because the may be obstinate by doing so.
Only essential requirements should be fulfilled.
- बच्चे को पैसों की अहमियत को समझाना चाहिए।
- Tell about the
importance of money to the child.
- बच्चे के कार्य करने की रुचि को जानने की कोशिश कीजिए और उसको बढावा
दीजिए।
- Try
to know the interests of the child and encourage him/her.
Nipples of the breast should be cleansed by wet cloth properly before feeding milk to the child. The woman should not feed milk to her child by lying. There is a doubt of the appearance of ear diseases if a mother feeds milk to her child by lying. The child should be touched by shoulder and patted properly. Make the child belching by doing so. In this way, the child will not vomit of milk.
जब भी बच्चा रोये तो यह नहीं समझना चाहिए कि वह भूखा है। जो भी बच्चे लम्बे समय तक मां का दूध पीते हैं उनकी कद काठी बाद में बेहतर निकलती है। जब तक नवजात शिशु 1 साल का न हो जाए तब तक माता नियमित रूप से स्तनपान अवश्य कराती रहें तथा तब तक अपने आहार का विशेष ध्यान रखें जो सात्विक एवं पौष्टिक हो।
It should not be understood that the child is hungry whenever the child weeps. All the children who suck mother milk are healthy and strong physically later on. The mother should feed her milk to the child until the child crosses 12 moths. The mother should pay too much attention on her diet and take simple and nutritive meal.
No comments:
Post a Comment