Friday, 18 May 2012

होम्योपैथी का परिचय (INTRODUCTION OF HOMOEOPATHY)


औषधि क्या है?-
            औषधि वह होती है जो देखभाल कर और सही तरीके से खाई जाए तो वह एक मरते हुए इंसान को नया जीवन दे सकती है और अगर लापरवाही से खाई जाए तो अच्छे-खासे इंसान के स्वास्थ्य को खराब कर सकती है जैसे संखिया, क्विनाइन, अफीम आदि।
What is medicine (drug)?
            Drug is remedy that can give new life to a person who is about to die if it is taken carefully in right potency and if it is taken carelessly, it makes a healthy person as sick too like- Arsenic(Sankhia), quinine, Opium, etc.
क्या है होम्योपैथी-
            किसी व्यक्ति के स्वस्थ अवस्था में कोई औषधि खाने पर शरीर में जो सारे लक्षण प्रकट होने लगते हैं वैसे ही लक्षण वाली बीमारी उस औषधि की थोड़ी मात्रा के प्रयोग से आराम पड़ जाने का नाम होम्योपैथी है जैसे अगर किसी स्वस्थ व्यक्ति को थोड़ी सी संखिया (आर्सेनिक) औषधि सेवन करा दी जाए तो उस व्यक्ति में हैजा रोग की तरह दस्त, उल्टी, बार-बार प्यास लगना जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं। लेकिन अगर किसी हैजा के रोगी को दस्त, उल्टी, बार-बार प्यास लगना जैसे लक्षण प्रकट होते हो तो इस संखिया (आर्सेनिक) औषधि की थोड़ी सी मात्रा लेने से वह लक्षण दूर हो जाते हैं। इसी तरह एक स्वस्थ व्यक्ति अगर थोड़ी सी क्विनाइन औषधि खा लेता है तो उसे मलेरिया के बुखार के लक्षण प्रकट हो जाते हैं और इन्हीं लक्षणों वाले रोगी को अगर क्रिनाइन औषधि की थोड़ी सी मात्रा खिला दी जाए तो रोगी ठीक हो जाता है। ऐसे ही अफीम भी है जैसे कोई स्वस्थ व्यक्ति अगर ज्यादा अफीम खा लेता है तो उसे पेट में कब्ज हो जाती है, रात को नींद नहीं आती, नशा सा चढ़ा रहता है और यही थोड़ी सी अफीम ऐसे लक्षणों वाले रोगी को खिलाने से लाभ होता है।
What is Homoeopathy?
            When a healthy person takes any medicine, many symptoms start to appear in his body and when a disease shows same symptoms, this drug provides benefit; it is called ‘Homoeopathy’. For example- if a person takes little dose of Arsenic, symptoms of cholera like loose motions, vomiting, frequent thirst, etc. are found in that person. But if a cholera patient has symptoms like loose motions, vomiting, frequent thirst, etc.; taking little dose of Arsenic cures these symptoms. In the same way, if a healthy person takes little Crinine, symptoms of malaria appear in his body and when a malaria patient takes little dose of this drug, he is recovered. In the same manner, if a person intakes additional Opium, he is suffered from constipation and If little dose of this drug is given to that constipationpatient, it is useful to break constipation.  

No comments:

Post a Comment