Saturday, 12 May 2012

अधपका भोजन-HALF-COOKED FOOD



अधपके भोजन के लाभ-
Benefits of half-cooked food-
  • गलत आहार विहार से उत्पन्न गंदगी एवं विजातीय द्रव्य (प्रदूषित मल) को संस्थान से बाहर निकालता है।
  • This food brings out the dirty and polluted stools (which originate by improper diet) from the system.
  • अधपका भोजन कम होती जीवनी शक्ति को दुबारा पैदा करता है।
  • Half-cooked food generates the reduced vitality power.
  • अधपका भोजन करने से नींद न आने का रोग दूर होता है और शान्त व गहरी नींद आती है। सुबह उठने पर व्यक्ति को ताजगी, फूर्ती महसूस होती है।
  • Insomnia is finished by taking half-cooked food because of that human gets calm and deep sleep. The human feels freshness and energy after getting up.
  • अधपका भोजन आपके शारीरिक, मानसिक व अध्यात्मिक शक्ति को बढ़ाता है।
  • This type of food is useful to increase physically, mentally and spiritual power.
  • अधपका भोजन शरीर के अन्दर से चर्बी को घटाकर आपके शरीर को सुन्दर, मजबूत एवं शक्तिशाली बनाता है।
  • This food reduces the internal grease of the stomach by which your body becomes beautiful, strong and powerful.
  • इस तरह का भोजन शरीर में संचित दूषित मल को निकालकर तेजी से पुराने घातक रोगों को दूर करता है।
  • This type of food brings out the collected polluted stool from the body and ends the chronic dangerous diseases.
  • अधपका भोजन धमनियों, शिराओं और अन्य कड़े पदार्थ को कोमल एवं लचीला बनाकर जवानी, उत्साह, एवं आशा का संचार करता है।
  • Half-cooked food makes the arteries, veins and other hard parts soft and flexible as well as it circulates the youth, zeal and hope.
  • अधपका भोजन नर्वस सिस्टम में ताजगी, स्फूर्ति, आशा एवं शक्ति का संचार कर उसकी अकड़न, तनाव, जलन, और उत्तेजना को दूर करता है।
  • This food circulates the freshness, energy, hope and strength in the nerves system with it, it finished the twist, contraction, inflammation and excitement.
  • अधपका भोजन खराब विचार एवं भावना द्वारा उत्पन्न मानसिक तनाव व दर्द को क्रम से कम करके खत्म देता है।
  • Half-cooked food ends the mentally contraction and pain, which originate by the bad thoughts and feelings.
  • अधपका भोजन निराशा, उथल-पुथल, मानसिक वेदना एवं आत्मशक्ति में कमी के अभाव को दूर करके स्वस्थ, अनुकूल औऱ सुखदायी जीवन प्रदान करता है।
  • This type of food is useful to finish the sorrow, upheaval, mentally pain and lacking of self-confidence and provides the healthy and pleasure life.
  • अधपका भोजन करने से त्वचा कोमल, सुन्दर, तरोताजा और लचीली बन जाती है।
  • The skin becomes, soft, beautiful, fresh and flexible by taking this food.
  • नाड़ी एवं दिल की धड़कन नियमित हो जाती है। यह लाल रक्तकणों में वृद्धि करता है और हाई ब्लडप्रेशर को सामान्य अवस्था में लाता है।
  • It makes the nerves and heartbeat normal. It increases the red blood corpuscles and makes the high blood pressure normal.
  • अधपका भोजन करने से स्त्री एवं पुरुष के जनन अंगों की सूजन, ढीलापन, छोटापन, टेढ़ापन की समस्या दूर होकर उनकी सामान्य क्रिया संतुलित होती है और स्त्रियों का मासिकधर्म सही समय और सही मात्रा में बिना किसी दर्द के होने लगता है।
  • Problems of swelling, looseness, smallness bendiness of the reproductive organs of the male and female are finished by taking half-cooked food and makes the normal activity balanced. It also helps to make menses normal and without pain.
  • अधपका भोजन महिलाओं के बांझपन और पुरुषों की नपुसंकता को दूर करता है।
  • It is also useful to cure sterility of the women and impotency of the men.
  • अधपका भोजन करने से बच्चे को जन्म देते समय होने वाला दर्द कम हो जाता है और बच्चा सुन्दर एवं शक्तिशाली पैदा होता है।
  • The woman feels light pain while delivery by taking this food and also beautiful and strong child takes birth.
  • अधपका भोजन खाने से मां के दूध में जीवन देने की शक्ति आ जाती है और बच्चा स्वस्थ, सुन्दर, बुद्धिमान एवं होनहार होता है और उसके अन्दर रोगों से लड़ने की शक्ति आ जाती है।
  • By taking half-cooked food increases the power of giving life and the child becomes healthy, beautiful, intelligence and honest.

Adhpaka bhojan adpaka bhojan kachchaa bhojan adhaa paka bhojan

No comments:

Post a Comment