विद्वानों ने स्वास्थ्य की दृष्टि से हमारे शरीर के रोगों के विभिन्न पहलुओं
को निर्धारित किया है जो निम्न हैं-
- आध्यात्मिक।
- मानसिक।
- शारीरिक।
Scholars classified different aspects of the disease of our body in he point of view of
health which has been given below-
- Spiritual
- Mental
- Physical
वही व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ होता है जो मन, आत्मा
और शरीर तीनों से स्वस्थ होता है। यदि कोई भी व्यक्ति इन तीनों में से किसी की
उपेक्षा रखता है तो वह कभी भी पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं रह सकता है। मन, आत्मा
और शरीर के आधार पर ही रोग भी तीन प्रकार (शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक) के
होते हैं।
A person is healthy who is healthy by mind, soul and body. If any person
neglects any thing mentioned above cannot be healthy completely. There are
three kinds of diseases on the bases of body, soul and mind (physical, mentaland spiritual).
आध्यात्मिक रोग : शरीर, मन और आत्मा का ऐसा घनिष्ठ सम्बंध होता है कि जो लोग
शारीरिक रूप से स्वस्थ होंगे। उनकी आत्मा भी स्वस्थ होगी। इस संसार को बनाने वाले
ईश्वर में अविश्वास करना ही सबसे बड़ा आध्यात्मिक रोग होता है। असत्य बोलना, अज्ञानता
आदि रोग भी इसी के अर्न्तगत आते हैं।
Spiritual diseases: There is a mutual relationship among
body, mind and soul. Soul of those persons will be healthy who are healthy
physically. Disbelief in the existence of GOD creator of this world is the
biggest spiritual disease. Habit of telling a lie and ignorance come in this
category too.
मानसिक रोग : मानसिक रोग हमारे स्वास्थ्य की दृष्टि से शारीरिक
रोगों से भी अधिक खतरनाक और अनिष्टकारी होते हैं। मानसिक रोगों के उत्पन्न होने का
कारण विभिन्न प्रकार की छोटी-छोटी सी बातें होती हैं। यद्यपि हम इन छोटी-छोटी
बातों को अपने विवेक से सुलझाकर मानसिक रोगों से आसानी से बच सकते हैं। मानसिक
रोगों के अन्तर्गत घृणा, प्रतिहिंसा, आलस्य, लोभ, चिंता, अहंकार, निराशा, ईर्ष्या, अज्ञानता, भय, कामलिप्सा, असहिष्णुता, अविश्वास, स्वार्थपरता मानसिक उन्माद और वहम आदि होते हैं।
Mental diseases: Mental diseases are more
dangerous and harmful than the bodily diseases for our health. Different kinds
of tiny things are responsible for the appearance of mental diseases. We can
avoid from such kinds of disease by adopting some tiny precautions and by our
patience. Hatred, revenge, laziness, greed, anxiety, proud, dejection, envy,
ignorance, fear, involvement in sex, intolerance, disbelief, selfishness,
suspicion and mental craziness are some mental diseases.
No comments:
Post a Comment