परिचय-
साफ्ट ड्रिंक-
Soft drink-
एक रिपोर्ट के अनुसार सॉफ्ट ड्रिंक में 40 से 72 मिलीग्राम नशीले तत्व, ग्लिसरीन, एल्कोहल, ईस्टरगम
साईट्रिक एसिड व जानवरों से प्राप्त ग्लिरोल आदि पाए जाते हैं।
According to a
report, 40-72 ml intoxicant element, glycerin, alcohol, ester gum citric acid
and glycol (which is gotten by animals) are found in soft drink.
शौचालय में किसी भी सॉफ्ट ड्रिंक को एक घंटे के लिए डाल दें तो वह फिनायल की
तरह उसे साफ करता है। कहीं पर जंग लगा हो तो सॉफ्ट ड्रिंक में कपड़ा भिगोकर रगड़ने
से वह हट जाता है। हड्डी और दांतों को गलाने में मिट्टी को कई साल लग जाते हैं।
लेकिन सॉफ्ट ड्रिंक सिर्फ 10 दिनों में पर दांतों और हड्डी को गला देता है।
If any soft drink is gotten in
toilet for one hour, it cleans the toilet like final. Rust is finished by
rubbing a cloth on the affected place after immersing in soft drink. The soil
melts the bones and teeth within many years but soft drink melts the teeth and
bones within ten days.
ऐसे खतरनाक सॉफ्ट ड्रिंक पीकर हम
रसायन ही पेट में इकटठे कर रहे हैं और अपने आंत, जिगर आदि को नुकसान पहुंचा
रहे हैं।
We are gathering the dangerous
chemicals by drinking soft drink, which are harmful for the liver and
intestines.
मैदा-
मैदा तैयार करते समय प्राकृतिक नमक, विटामिन, फुजला
आदि नष्ट हो जाते हैं और सिर्फ
निचले दर्जे के स्टार्च रह जाते हैं।
मैदा आंतों में चिपक जाता है।
जिससे कब्ज एवं सड़न होकर रोग पैदा हो जाता है। इससे कई तरह के रोग उत्पन्न होना संभव
है।
Fine-flour-
Natural salt, vitamin, fujala etc.
elements are finished by preparing the fine-flour and the starch of low
position are remained.
Fine-flour is stuck in the
intestines by which diseases are occurred after originating constipation anddecayness. It may be the cause of generating many diseases.
डिब्बा बंद खाद्य-
इनमें रसायन मिले होते हैं। शरीर को ये रसायन बाहर निकालने पड़ते है जिससे बिना
किसी काम के शरीर व गुर्दों पर दबाव पड़ता है।
Foodstuff of closed
box-
These types of foodstuff are mixed
with the chemical. The body excludes these chemicals by which pressure
originates on the body and kidneys without any cause.
फास्ट फूड व चाईनीज फूड-
इनमें भी अजीनों मोटो या मोनोसोडियम ग्लुटामेट जैसे रसायन का मिश्रण रहता है
जो धीरे धीरे पूरे शरीर में जमा होता जाता है। जिससे पूरा शरीर विषाक्त हो जाता है
और कैंसर जैसे घातक रोग की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
Fast food and
chinies food-
Ajino moto ormonosodium glutamet etc. chemicals are also mixed in it, which is gathered in
the whole body slowly by which whole body becomes posionness consequently
cancer etc. disease can be increased.
No comments:
Post a Comment