Wednesday 16 May 2012

सफेद बाल (Gray hair )


Introduction:

अगर आपके बाल सफेद होना शुरू हो रहे हो तो अपने बालों के रंग का शेड अपने शैंपू में मिलाकर बालों में लगा लें। इससे आपके बाल सफेद तो रहेंगे पर नजर नहीं आएंगे।
If your hair is starting to gray, mix shade of your hair color in shampoo and apply on the head. Your hair will not appear gray by doing so. 
कम उम्र मे बाल सफेद होने का रोग अधिकतर खानदानी होता है जिसका कोई इलाज नहीं होता। पर आजकल के समय में ज्यादा चिन्ता, तनाव, ज्यादा दिमागी काम, ज्यादा गर्म पीने वाले पदार्थ तथा भोजन में कैल्शियम और विटामिन `बी´, `सी´ की कमी होने के कारण भी बाल समय से पहले सफेद होने लगते है। वैसे तो अपने करने वाले भोजन में सुधार करके बालों को सफेद होने से रोका जा सकता है पर सफेद बालों को काला करने के लिए डाई ही सबसे ज्यादा असरदार और लाभकारी है।
Graying hair is a genetic disease and there is no treatment of this disease. Nowadays, too much anxiety, depression, too much mental job, drinking too hot drinkable product and lack of calcium and vitamin ‘B’ are becoming the cause of gray hair. Generally, you can avoid from this disease to some extant by improving your eating habit. Using dye to blacken hair is the best and effective formula.
बालों को काला करने के लिए उपचार-
Treatment to make hair black:
1.      इस रोग का उपचार करने के लिए सबसे पहले रोगी व्यक्ति को सन्तुलित भोजन, फल, सलाद, अकुरित, हरी सब्जियां का सेवन करना चाहिए।
The patient of this disease should take balanced diet. Fruit, salad, sprouted pulses and green vegetable should be included in meal.
2.      गाजर, पालक, आंवले का रस अधिक मात्रा में पीना चाहिए।
Drink the juice of carrot, spinach and Indian goose berry on large scale.
3.      रोगी व्यक्ति को काला तिल तथा सोयाबीन का दूध भी लेना चाहिए।
The patient should drink the milk of soyabean and black sesame.
4.      आंवला, ब्राम्ही तथा भृंगराज इन तीनों को पीस लें फिर इस मिश्रण को लोहे की कड़ाही में फूलने के लिए रखना चाहिए और सुबह के समय में इसको मसल कर लेप बना ले फिर इसके बाद 15 मिनट तक बाल में लगाए ऐसा सप्ताह में दो बार करने से बाल सफेद होना बन्द हो जाता है।
Grind Indian gooseberry, Indian pennywort and bhringraj and immerse this mixture in an iron caldron. Crush this mixture in the morning and make a paste. Apply this preparation on the head for 15 minutes. Do so twice a week to get rid of gray hair.
5.      गुड़हल के फूल तथा पोदीने की पत्तियां को आपस में पीसकर थोड़े से पानी में मिलाकर लेप बना लें। इस लेप को सप्ताह में कम से कम दो बार आधे घण्टे के लिए लगाना चाहिए ऐसा करने से सफेद बाल काले होने लगते है।
Grindshoe flower and mint leaves in a little water and make a paste. Apply this paste on the head for half hour twice a week. Gray hair starts to grow by doing so. 

No comments:

Post a Comment