Tuesday 15 May 2012

बालों का झड़ना


परिचय-
बालों के झड़ने की समस्या कई कारणो से हो जाती है जैसे ज्यादा गम्भीर रोग होने से, किसी दवाई का उल्टा असर पड़ने से, बच्चे के जन्म लेने के बाद मासिक धर्म बन्द होना आदि से। आंख, दांत या गले में खराबी के कारण भी बाल झड़ सकते हैं। वातावरण में प्रदूषण होने के कारण भी बाल झड़ सकते है। बालों के गिरने की कुछ समस्याएं तो अस्थायी होती है जैसे बीमारी या औषधि के असर से बाल झड़ना। बीमारी के बाद शरीर के ठीक होते ही तथा दवाइयों को खाना बन्द करते ही झड़े हुए बालों के स्थान पर नए बाल उगना शुरू हो जाते है।
बालों के झड़ने पर चिकित्सा-
·        अगर किसी गम्भीर रोग, प्रसव होने के कारण आपके बाल झड़ते या टूटते हो तो उनकी वजह से ज्यादा परेशान होने की जरूरत नही क्योंकि ये बालों की चिकित्सा करवाने के बाद दुबारा उगना शुरू हो जाते है। परन्तु एक बाते ध्यान रखनी बहुत जरूरी है कि दिमागी परेशानी होने के कारण बाल बहुत ज्यादा झड़ते है इनसे बचने के लिए दिमाग को शान्त रखना और पूरी नींद लेना जरूरी है। अगर बालों के निचले फटे छोरो को काटने से भी बालों का टूटना-झड़ना कम हो जाता है। रूसी हो तो उसका इलाज करवा लेना चाहिए। ज्यादा `बैक-कोबिंग और पिनों को भी बालों में लगाने से बाल टूट जाते है। बाजार में मिलने वाली कैमिकल डाईयों का भी ज्यादा इस्तेमाल करने से बाल टूटते-झड़ते है। दाना मेथी और मेहन्दी को एक साथ मिलाकर सप्ताह में 2 बार बालों में लगाने से लाभ होता है।

No comments:

Post a Comment